पलामू, अप्रैल 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला आयुष विभाग ने गुरुवार को विश्व होमियोपैथ दिवस मनाया। कार्यालय परिसर के सभागार में मौके पर विचार गोष्ठी कर अध्ययन, अध्यापन और अनुसंधान को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला आयुष मेडिकल ऑफिसर(डीएएमओ) डॉ राम नारायण कारक और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) मृत्युंजय कुमार ने केक काटकर और डॉ हैनीमैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ हैनीमैन 24 वर्ष की आयु में कुशल एलोपैथ एमडी चिकित्सक होने के बावजूद वे इस पद्धति से खुश नहीं थे। उनका मानना था कि इस पद्धति से साइड इफेक्ट्स ज्यादा होता है। गहन मंथन के पश्चात सिनकोना बार के प्रयोग को सिद्ध कर उन्होंने 1796 ईस्वी में इसे विकसित किया। इसी दिन से पूरे विश्व में होम्योपैथ का इलाज शुरू हुआ। वक्ताओं ने बताया कि हो...