चाईबासा, मार्च 5 -- चाईबासा ।जिला आयुष पदाधिकारी डॉ नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में जिला आयुष कार्यालय में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में सामुदायिक केदो में किया जा रहे मासिक कार्यों यथा मंथली पेशेंट रिपोर्ट को हर माह के 2 तारीख को देने, रिपोर्ट को समय पर जमा करने, जिओ टाइमिंग डेट और टाइम के साथ ग्रुप में भेजना सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में मुख्य रूप से आयुष विभाग के द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को समय के साथ उन्हें इंप्लीमेंट करने पर जोर दिया गया। जिला आयुष पदाधिकारी ने चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उसकी जानकारी कार्यालय को अवश्य दें ताकि उसका त्वरित निदान किया जा सके । इस बैठक में नोडल चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार गुड़िया,...