पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के जिला आयुष शिक्षा पदाधिकारी डॉ राम नारायण कारक ने आयुष विभाग के शिविरों के आकड़े की मंगलवार को समीक्षा की। नोडल अधिकारियों ने शिविर की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका काफी लाभ लोगों को मिला है। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक 5 शिविर का आयोजन आयुष विभाग ने किया है। प्रखंड परिसर में आयोजित शिविर का लोगों ने लाभ लिया। बैठक में दवा वितरण सहित रजिस्ट्रेशन की सूची सहित सभी तथ्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आयुष डीपीएम डॉ मृत्युंजय मेहता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...