जमशेदपुर, अप्रैल 10 -- जमशेदपुर। सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला आयुष कार्यालय में होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैनीमैन की जयंती के अवसर पर विश्व होम्योपैथी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार दीक्षित ने कहा कि होम्योपैथी को मानवता की सेवा में अमूल्य योगदान के रूप में सदैव याद किया जाएगा। होम्योपैथिक चिकित्सा अत्यंत सरल, सुलभ, सस्ती एवं निरापद चिकित्सा है। इस अवसर पर जिले के सभी 25 आयुष चिकित्सक एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी आयुष सीएचओ ने भी डॉक्टर हैनीमैन एवं होम्योपैथिक के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके पद चिन्हों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अंत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आ...