घाटशिला, दिसम्बर 19 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चावल मिलों में गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फिकर अंसारी ने जांच की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र के राज उद्योग, बैजनाथ राइस मिल, श्री गणेश राइस मिल, महावीर उद्योग, हिंदुस्तान राइस मिल समेत अन्य राइस मिलों का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार पदाधिकारी ने सभी राइस मिलों में जाकर देखा की मिलें चालु है या नहीं जांच के क्रम में सभी राइस मिल को चालु पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...