घाटशिला, मई 18 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ प्रखंड में कोकपड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत भवन में संचिकाओं का निरीक्षण किया तथा प्रखंड के धालभूमगढ़ अवस्थित निर्मल कुमार मिश्रा की पीडीएस दुकान की जांच की। इस क्रम में नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में प्रखंड के मनोरंजन सिंह के आम बागान का भी निरीक्षण किया तथा वृक्षों में आए हुए फलों को भी देखा और इसकी निगरानी और फलों के किस्म की जानकारी ली। इसी क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी, पंचायत की मुखिया बिलासी सिंह, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक भी मौजूद थे। पीडीएफ की दुकान के निरीक्षण के क्रम में दुकान मालिक से हरे कार्ड के अनाज और विकलांगों के कपड़े आदि की जानकारी प्राप्त की। साथ ही लाभुक क...