पूर्णिया, जून 15 -- बायसी, एक संवाददाता। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा प्रखंड डगरूआ के बेलच्छी-झौआ बांध का स्थलीय निरीक्षण किया गया। परमान नदी के सहायक नदी से पूर्णिया को बाढ़ से बचने के लिए बेलगच्छी बांध का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता जल संसाधन को निर्देश दिया गया कि उच्च क्वालिटी का बालू बोरे में भरकर फ्लड फाइटिंग हेतु पहले से ही भंडारित करना सुनिश्चित करें। आरडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए सड़क के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर इसकी मरम्मती कराना सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी जिला पदाधिकारी ने रूबरू होकर पिछले साल आए बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ...