झांसी, नवम्बर 7 -- आवारा कुत्तों ने शहर में आतंक मचा रखा है। शहर की शायद ही कोई सड़क या गली हो जहां इनकी दहशत न हो। राहगीर परेशान हैं, पर करें भी तो क्या। राह चलते कब कुत्ते हमला कर दें, इसका पता ही नहीं चल रहा है। झांसी जिला अस्पताल में ही रोज करीब 30 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगाने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भी इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अस्पतालों सहित स्कूलों के आस पास स्ट्रीट डॉग पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के बाद स्थानीय प्रशासन शासन द्वारा भेजी जाने वाली गाईड लाइन का इंतजार कर रहा है। शुक्रवार हकीकत जानने जब जिला अस्पताल हिंदुस्तान की टीम पहुंची तो यहां पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा मिला। ऐसा ही हाल हाई वे और शहर की सड़कों का था यहां पर अवारा...