संतकबीरनगर, अप्रैल 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जिले के सभी चिकित्सालयों को एलर्ट कर दिया गया है। हीट स्ट्रोक की चपेट में आने वाले मरीजों को अस्पताल में कोल्ड रूम में रखा जाएगा। जहां पर उन्हें गर्मी के बजाए शीतलता का एहसास हो। मौके पर जरूरी दवाएं दी जाएगी। इन सभी दवाओं को वार्ड में आरक्षित कर दिया गया है। मौसम में बदलाव और बढ़ती गर्मी (हीट वेव) को देखते हुए सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में बचाव के लिए कोल्ड रूम बनाए जाएंगे। सीएमओ की ओर से सभी अस्पतालों, सीएचसी अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए थे। साथ ही ओआरएस बंटवाने से लेकर परिसर में शीतल पेय की व्यवस्था और गर्मी से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है। दस्तक अभियान के दौरान ...