सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर की गई एक प्रसूता ने रास्ते में ही एम्बुलेंस में बेटे को जन्म दिया। यह अनोखा और भावुक क्षण उस समय सामने आया जब महिला की प्रसव पीड़ा अचानक तेज हो गई और एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) अलीशा खान ने स्थिति को संभालते हुए सुरक्षित प्रसव कराया। नवजात शिशु व प्रसुता दोनों बिल्कुल ठीक है। जानकारी के अनुसार, नानौता क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय बेगम पत्नी अजहर को प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस सेवा बुलाई गई। रास्ते में अचानक महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। ऐसे में बिना घबराए अलीशा खान ने तुर...