हरिद्वार, जुलाई 26 -- राजकीय बाल गृह हरिद्वार से जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए चार बच्चे मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। बाल गृह प्रशासन ने इस बारे में नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को राजकीय बाल गृह में निवासरत कुछ बच्चों ने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की थी। इसके बाद बाल गृह की ओर से चार बच्चों को जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया। संस्था के वाहन चालक विपुल सैनी, केयर टेकर खुशीराम और डॉ. अंकुर को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...