शामली, जुलाई 11 -- जिला अस्पताल में ओपीडी से चिकित्सक नदारद तो प्रशिक्षु चिकित्सकों ने मरीजों को दवा दी। वही चार ओपीडीयों में चिकित्सकों की खाली खुर्सियां देख मरीज वापस अपने घरों को लौट गए। वही कुछ मरीज घंटों चिकित्सक का इंतजार करने के बाद जिला अस्पताल में भटकते रहें। जिसके चलते मरीजों व तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पडा। गुरूवार को जिला अस्पताल की ओपीडीयों में चिकित्सकों के नदारद होने के कारण इंटर्नशिप करने आए चिकित्सकों ने मरीजों की रोग जांच कर दवाई दी। तो वही चार ओपीडी 23, 34 ,125 और 127 कक्ष खाली मिले जिनमें चिकित्सक और प्रशिक्षु दोनों ही नही मिले। जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा । वही कई मरीजों को दिन भर इस ओपीडी से उस ओपीडी भटकना पडा। ओपीडी कक्ष 34 के बाहर चिकित्सक के इंतजार में खडे मरीज में से गढी श्याम निव...