बांदा, जून 2 -- बांदा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी तिवारी की अगुवाई में टीम ने सोमवार जिला अस्पताल से खिचड़ी, दाल और सरसों के तेल का नमूना भरा। जांच को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जेपी तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल में रोगियों के लिए भोजन उपलब्ध करा रही संस्था द्वारा गुणवत्ता खराब होने के कारण खाद्य सैम्पिलिंग के लिए सीएमएस ने पत्र लिखा था। सीएमएस के लिखे पत्र के मुताबिक, जिला अस्पताल में मरीजों के लिए आहार सप्लाई को राजपूत ट्रेडर्स अलीगढ़ को जैम विड के माध्यम से दिसम्बर 2024 से अधिकृत किया गया था। कुछ समय से विभिन्न मरीजों से खाना की गुणवत्ता खराब होने की सूचना प्राप्त हो रही है। सीएमएस की ओर से पांच मई को पत्राचार कर राजपूत ट्रेडर्स को रोगी आहार की गुणवत्ता अच्छी रखने के लिए निर्देशित किया गया। पर भोजन ...