बुलंदशहर, मई 19 -- स्वास्थ्य विभाग इस बार डेंगू से निपटने को लेकर पहले ही अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर डेंगू मरीजों के लिए मच्छरदानी लगे बेड आरक्षित किए जाएंगे। डेंगू से बचाव के लिए अफसरों ने कमर कस ली है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घरों के साथ नालियों में लार्वा भी पनपने लगा है, जो आने वाले दिनों में खतरा बन सकता है। फिलहाल राहत वाली बात यह है कि अभी डेंगू का कोई केस नहीं मिला है। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग ने विभागों से आपसी तालमेल शुरू कर दिया है। जिससे डेंगू से पहले सभी तैयारियां की जा सकें। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में मच्छरदानी वाले 10 बेड आरक्षित किए ...