शामली, अगस्त 5 -- शामली जिला अस्पताल में सोमवार को अचानक बिजली गुल हो जाने से मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे तक अस्पताल की तमाम जरूरी सेवाएं ठप रहीं। इस दौरान एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण मशीनें भी काम करना बंद कर गईं। सोमवार को जिला अस्पताल में सवेरे करीब 11 बजे अचानक बिजली का फाल्ट आने से बिजली गुल हो गई। जिससे पूरे अस्पताल में अंधेरा छा गया। बिजली चली जाने से सिर्फ इमरजेंसी लाईटे ही चल पा रही थी, बाकी पूरे अस्पताल में बिजली न होने से मरीज और उनके तिमारदारों को परेशानियां हुई। उसम भरी गर्मी में पंखे और लाईटे बंद होने से वार्ड में भर्ती मरीज बिलबिला उठे। करीब आधे घंटे तक अस्पताल की तमाम जरूरी सेवाएं ठप रहीं। इस दौरान एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण मशीने...