सीतापुर, जनवरी 12 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला अस्पताल, 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ट्रॉमा सेंटर में आग से बचाव के इंतजाम नदारद हैं। इन अस्पतालों की फायर एनओसी भी नहीं हैं। यहां गिनती के फायर एक्सटिंग्यूशर लगाकर महज खानापूर्ति की जा रही है। यहां कोई हादसा हो जाए तो मरीजों की जान सांसत में पड़ सकती है। जिले में केवल जिला महिला अस्पताल की फायर एनओसी है। जहां आग से बचाव के इंतजाम हैं। सीएफओ सुभाष सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग की ओर से समय- समय पर अस्पतालों का निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान ओपीडी व वार्ड समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर आग से बचाव के इंतजाम देखे जाते हैं। जहां कमी होती है उसे सुधारने के निर्देश दिए जाते हैं। सरकारी अस्पताल में महिला अस्पताल की फायर एनओसी हैं। यहां आग से बचाव की व्यवस्था दुरस्त है। अन्य किसी सरकारी अस्पताल क...