कौशाम्बी, जून 10 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार की रात जिला अस्पताल मंझनपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में सफज्ञई सहित अन्य व्यवस्था को देखा। मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना और चिकित्सा सुविधा के बावत जानकारी ली। रात में डीएम के अचानक धमकने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल मंझनपुर के निरीक्षण में डीएम ने सफाई, चिकित्सकों की उपस्थिति, प्रसूताओं के भुगतान रजिस्टर, आपात कक्ष एवं प्रसव कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश जिम्मेदारों का दिया। डीएम ने भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बात-चीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। गर्भवती महिलाओं का एमस...