भदोही, अक्टूबर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में बन रहा स्वतंत्र फीडर का काम करीब 40 फीसदी पूर्ण हो गया है। 14 करोड़ की लागत से स्वंत्रत फीडर बनने के बाद अस्पताल में निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। इससे वार्ड में भर्ती मरीजों को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिलेगी। मरीजों का जांच, उपचार में बिजली बाधक नहीं बनेगी। जिला अस्पताल में प्रत्येक दिन आठ सौ से एक हजार मरीजों की ओपीडी होती है। ऐसे में मरीजों के बेहतर उपचार में स्वतंत्र फीडर काफी राहत देगा। जिला चिकित्सालय में बिजली गुल हो जाने के कारण कभी-कभार मरीजों को जांच कराने में दिक्कतें होती है। इसके लिए अस्पताल में स्वतंत्र बिजली फीडर स्थापित किया जा रहा है। औराई उगापुर फीडर से सीधे बिजली लाई जाएगी। 14 करोड़ का प्रोजेक्ट है। यहां दो राजकीय अस्पताल है। महाराजा चेतसिंह ...