वाराणसी, नवम्बर 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर स्थित मानसिक और जिला अस्पताल में संयुक्त रूप मेडिकल कॉलेज निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत जिला अस्पताल में 198 बेड बढ़ेंगे। इसके लिए 39.85 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो गई है। शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के नोडल प्रधानाचार्य डॉ. आरबी कमल ने निरीक्षण के दौरान बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर मॉड्यूलर ओटी भी बनेगा। निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल में क्लीनिकल और मानसिक अस्पताल में एकेडमिक ब्लॉक होगा। मानसिक अस्पताल में दमानी ग्रुप ने सीएसआर फंड से निर्माण शुरू करा दिया है। जबिक, जिला अस्पताल में राज्य सरकार की ओर से 113.86 करोड़ से निर्माण होना है। निर्माण का खाका तैयार करने के लिए डॉ. आरबी कमल ने जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को ...