रामपुर, जुलाई 15 -- जिला अस्पताल में 28 बेड कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे। जहां पर चिकित्सक और स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। यहां आकस्मिक स्थिति में इलाज की हर संभव सुविधा रहेगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच कर तुरंत रिपोर्ट दी जाएगी। अस्पताल में 28 बेड का वार्ड आरक्षित कावड़ियों के लिए कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग भी कांवड़ियों की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर गंभीर है। जिले में प्रमुख मंदिर और कांवड़ मार्गों पर चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं जहां चिकित्सकों के द्वारा कांवड़ियों को दवा व परामर्श दिया जा रहा है। इसके अलावा आकस...