अमरोहा, अगस्त 2 -- बारिश के मौसम में सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं के बीच सांप काटने के पीड़ितों को अब जिला अस्पताल में 24 घंटे इलाज की सुविधा मिलेगी। लोग सर्पदंश की घटना पीड़ितों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराकर इलाज करा सकेंगे। इसके लिए अस्पताल में एंटी स्नैक वेनम की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। बारिश के सीजन में जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीते जुलाई माह में सांप के काटने के दस से ज्यादा मामले सामने आए हैं, इनमें से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। विभागीय स्तर पर जिला अस्पताल में सांप काटने के पीड़ितों को अब 24 घंटे इलाज की सुविधा मिलेगी। ताकि सांप के काटने पर लोगों को असमय मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके। सांप के काटने पर लोग पीड़ितो...