महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में ब्लड की खपत अधिक हो गई है। 20 दिन में 77 यूनिट ब्लड खपत हुई है। ऐसे में हर दिन कम से कम चार यूनिट ब्लड लोगों का चढ़ाया जा रहा है। ब्लड की खपत अधिक देख अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है। ब्लड स्टाक करने के लिए ग्रुप बनाया है। कमी होने पर ग्रुप के डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी खुद ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट कर रहे हैं। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज औसतन एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें हर दिन एनेमिक (खून की कमी) के मरीजों में इजाफा हो रहा है। एक से 20 अप्रैल तक 77 पीड़ितों को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ी है। इन पीड़ितों ने ब्लड बैंक से ब्लड जारी कराकर चढ़वाया है। इनमें सिर्फ सात ऑपरेशन के दौरान खून की कमी पर पीड़ितों को ब्लड चढ़ाया गया है। लेकिन 70 एनेमिक पीड़ि...