हरिद्वार, अगस्त 13 -- हरिद्वार। जिला अस्पताल में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरबी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण के समय सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पूर्व सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ. शिवम पाठक, डॉ. हरी शंकर, डॉ. निष्ठा गुलाटी, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...