रामपुर, दिसम्बर 12 -- अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की ओर से सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और मरीजों को होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए इन सब समस्याओं के निदान की मांग की गई है। प्रदेश सचिव सैयद विक्की मियां ने कहा कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को उपचार में प्रतिदिन गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में कुछ चिकित्सकों का मरीजों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। दोपहर में 12 बजे मरीजों के अल्ट्रासाउंड बंद कर दिए जाते हैं और दूर-दराज से आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। सीटी स्कैन केवल सीएमएस के लिखने पर किया जा रहा है। इन सब अव्यवस्थाओं को लेकर मरीज परेशान हो रहे हैं। सीएमओ ने ज्ञापन के बाद समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...