नोएडा, जून 17 -- नोएडा। जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस बी पीड़ित गर्भवती का प्रसव कराया गया। पहली बार इस तरह का प्रसव अस्पताल में डॉक्टरों ने कराया। पहले दो अहम टीका नहीं होने के कारण यहां इस तरह के प्रसव नहीं कराए जाते थे। जिला अस्पताल में तीन दिन पहले 25 वर्षीय महिला का प्रसव कराया गया। पहले अस्पताल के पास इम्यूनोग्लोबुलिन टीका नहीं था, जो हेपेटाइटिस से पीड़ित महिला के प्रसव के बाद बच्चे को दिया जाता है। अब यह टीका अस्पताल में उपलब्ध है। हेपेटाइटिस बी से पीड़ित गर्भवती महिला से जन्मे बच्चे को जन्म के 12 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस बी इम्यूनोग्लोबुलिन (एचबीआईजी) का टीका देना अनिवार्य है। ताकि बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सके। हेपेटाइटिस कार्यक्रम से जुड़े जिला अस्पताल के डॉ. रिषभ कुमार ने बताया कि हेपेटाइटिस बी से पीड़ित पहली ग...