शामली, नवम्बर 25 -- बदलते मौसम में ठंड के साथ साथ सांस व हृदय के मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सक भी अचंम्भित है। जिला अस्पताल में प्रतिएकदिन 250 से अधिक सांस व हृदय रोगों से पीड़ित मरीज अपना उपचार कराने पहुंच रहें है। चिकित्सको का मानना है कि बढते प्रदूषण व सुबह शाम कोहरा और फॉग होने से सांस रोगियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब डेढ हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए जा रहें है। वही तेजी बदल रहें ठंड के मौसमे के चलते लोगों में सांस फूलने की समस्या के मरीज जिला अस्पताल में बढने लगें है। इसके अलावा हृदय निमोनिया और सर्दी खांसी के भी मरीजों की संख्या जिला अस्पताल में सामान्य दिनों की अपेक्षा बढी है। बता दे की बदलते मौसम में इस बार सर्दी जुकाम बुखार गले की खरास के मरीजों की संख्या कम हुई है। ...