गौरीगंज, अप्रैल 10 -- गौरीगंज। एक दिन पूर्व जिला अस्पताल में हुई मारपीट के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सीएमओ ने डायलिसिस यूनिट पहुंचकर मौजूद कर्मियों से मामले की जानकारी ली। साथ ही एसीएमओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के कर्मियों तथा कुछ युवकों के बीच बहस और मारपीट का मामला सामने आया है। युवकों का आरोप है कि डायलिसिस यूनिट के कर्मचारियों द्वारा डायलिसिस के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली की जाती है। जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने बीते बुधवार को अस्पताल गेट पर गाली गलौज व मारपीट की। वहीं डायलिसिस यूनिट के कर्मियों ने बताया कि कुछ युवक आए दिन बिना आधार कार्ड और बिना नंबर के डायलिसिस करने का दबाव बनाते थे। मना करने पर महिला कर्मियों के सा...