हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस। जिला अस्पताल परिसर में सोमवार को हंगामा हो गया। दो युवकों के बीच हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी होने पर पुलिस आ गई और हंगामा कर रहे दोनों युवकों को अपने साथ ले गई। मोहल्ला रमनुपर निवासी एक युवक ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय में कार्य करने वाले एक युवक को उसने अपने बेटे का ड्राइविंग लाइसेेंस बनवाने के लिए रुपये दिए थे। उसका आरोप है कि एक साल के बाद भी युवक ने बेटा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है और न ही रुपये वापस कर रहा है। सोमवार को दवा लेते समय युवक को पकड़ लिया गया। जब व्यक्ति ने पैसे मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। पुलिस ने मौके पर आकर दोनों को कोतवाली ले गई। पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...