अमरोहा, नवम्बर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता व सदस्या संगीता जैन की मौजूदगी में मंगलवार को जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। आयोग की अध्यक्षा डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, सेवाओं और साफ-सफाई के लिए सीएमएस समेत स्टाफ की प्रशंसा की। जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बेटियों के जन्मोत्सव की शुरुआत का श्रेय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिया। कहा कि आज बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाई जा रही हैं। बताया कि पहले लोग बेटियों की महत्ता नहीं समझते थे, लेकिन अब मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रमों के तहत गर्भ से लेकर शिक्षा, विवाह और नौकरी तक बेटियों की पू...