बदायूं, अप्रैल 8 -- बदायूं, संवाददाता। मई-जून महीने जैसी गर्मी अप्रैल में आ गई है हीटवेव जैसी स्थिति अधिक तापमान की बजह से बन रही है। सामान्य से चार से पांच डिग्री तापमान ऊपर जा रहा है। इसको लेकर शासन-प्रशासन सख्त हुआ है और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। इसी के चलते हीटवेव वार्ड बना दिया गया है। इतना ही नहीं डायरिया के मरीज बड़ी संख्या में आने भी लगे हैं जिनको भर्ती कराया जा रहा है। जिला पुरुष अस्पताल में मेडिकल वार्ड में डायरिया के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है इसके अलावा पुरानी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब 14 लोग डायरिया के भर्ती हैं, रोजाना 12 से 14 मरीज आ रहे हैं और छुट्टी भी हो रही है। वहीं जिला अस्पताल प्रशासन ने शासन के निर्देशों पर मेडिकल वार्ड के सामने ही हीटवेव वार्ड भी बना दि...