पीलीभीत, सितम्बर 14 -- जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित पार्क से नवजात का शव कुत्ते द्वारा उठाकर ले जाने के मामले में शनिवार को खासा हंगामा हो गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने मेडीकल कॉलेज से संवृद्ध जिला अस्पताल में पहुंचकर महिला अस्पताल के सीएमएस से नाराजगी जताई। इस दौरान पदाधिकारियों की सीएमएस से तीखी नोंकझोंक हुई। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद सीएमओ,सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर पदाधिकारियों को समझाबुझाकर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। गुरूवार रात में महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मृत बच्चे का जन्म होने के बाद चिकित्सकों ने नवजात के शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया था। रात में पा...