मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में घूमने वाले स्वान पर अत्याचार करते हुए पीटने के मामले में सीएमओ ने संज्ञान लिया है। जिला अस्पताल के स्वान को एंबुलेंस में डालकर शहर से बाहर भिजवाने की शिकायत पर तीन सदस्य जांच समिति बनाई गई है, शिकायतकर्ता से तीन दिन के अंदर समिति के समक्ष मामला के साक्ष्य व शिकायत देने के निर्देश दिए है। करीब दस दिन पूर्व जिला अस्तताल के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर वहां घूमने वाले स्वान को बेरहमी से पीटते हुए घायल कर दिया था। इसके बाद उन्हें सरकारी एंबुलेंस में बंद कर शहर से बाहर छूडवाया था। इस दौरान वहां परिसर में रहने वाले लोगों के स्वान पर भी अत्याचार हुआ था। इसके बाद वहां हंगामा हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुई। मामले की शिकायत डीएम तक पहुंची तो मामला गर्माया। मंगलवार को इस मामले में जिला अस्पत...