बागेश्वर, जून 3 -- बागेश्वर। जिले में स्वास्थ्य की जांच के लिए अब हेल्थ एटीएम मशीन लगेंगे। जिला अस्पताल में मशीन स्थापित होने लगे हैं। इन मशीनों से ब्लड प्रेशर, ईसीजी, वजन, बॉडी मासइंडेक्स सहित अन्य जरूरी जांच की सुविधा होगी। एक मशीन की कीमत करीब 14 लाख रुपये है। गुणवत्ता जांचने के लिए जिला अस्पताल में एक मशीन लगाई गई है। अगले सप्ताह से लोगों को लाभ मिलेगा। प्रभारी सीएमएस डॉ. एएम शर्मा ने कहा कि मशीन स्थापित करने का काम शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...