मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। मंडलीय जिला अस्पताल में पंजीकरण कराने वाले थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या अब बढ़कर सौ हो गई है। इन सभी मरीजों को थैलेसीमिया कार्ड जारी किए गए हैं। थैलेसीमिया से पीड़ित होने के चलते इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अस्पताल में ब्लड बैंक के काउंसलर अशोक कुमार ने बताया कि थैलेसीमिया के पंजीकृत मरीजों की संख्या सौ पहुंच गई है। अब सभी मरीजों को थैलेसीमिया कार्ड जारी किए गए हैं। थैलेसीमिया कार्डधारक सभी मरीजों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल से बिना एक्सचेंज के खून मिलेगा। उन्हें खून प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति से रक्तदान कराने की जरूरत नहीं होगी। थैलेसीमिया से पीड़ित जो भी मरीज अस्पताल में खुद को पंजीकृत कराएंगे उन सभी को थैलेसीमिया कार्ड जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...