रामपुर, दिसम्बर 20 -- जिला अस्पताल में बिजली की बचत के लिए लगाए जा रहे सोलर पैनल में देरी का अड़ंगा लग गया। मीटर कनेक्शन प्राप्त होने में हो रही देरी से सोलर पैनल के लिए इंतजार बढ़ रहा है। इस पैनल के लग जाने से बिजली बिल में कमी आएगी, साथ ही यह पर्यावरण के अनुकूल रहेगा। जिला अस्पताल में ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण के लिए 300 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है, जो दिन के समय अस्पताल की बिजली की अधिकांश जरूरतें पूरी करेगा। इससे हर माह दो से तीन लाख रुपये के बिजली बिल की बचत होगी। फिलहाल बैटरी बैकअप न होने के कारण रात की बिजली ग्रिड से आएगी, लेकिन यह योजना अस्पताल की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने और लागत बचाने में मददगार होगी। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में सोलर पैनल लगाने का काम चल रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य अंतिम चरणों में...