फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के जिला चिकित्सालय परिसर में जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हैल्थ लैब (सैंट्रल लैब) के शुभारंभ की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा आंतरिक कमेटी को पत्र लिखा है। पत्र में सदस्यों से निरीक्षण आख्या जल्द से जल्द प्रस्तुत करने को कहा है ताकि सेंट्रल लैब के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा सके। निरीक्षण आख्या न आने से शुभारंभ के कार्य में देरी हो रही है। शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में नवनिर्मित जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हैल्थ लैब की कमियों पर नजर रखने के लिए एक आंतरिक कमेटी का गठन किया। शासन द्वारा स्पष्ट किया था की आंतरिक निरीक्षण आख्या के बाद ही सेंट्रल लैब को जिला अस्पताल को हस्तांतरित किया जाएगा। आंतरिक कमेटी के सदस्य 1- बायोकेमेस्ट्री विभ...