बलरामपुर, सितम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला मेमोरियल अस्पताल में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई है। रात करीब 11 बजे अस्पताल परिसर देखते ही देखते अखाड़े में तब्दील हो गया। नशे में धुत सुरक्षा गार्डों और पैथोलॉजी संचालक व उसके सहयोगियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे भी चले और अस्पताल का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेमोरियल अस्पताल के सामने स्थित आशीष पैथोलॉजी के संचालक आशीष की किसी बात को लेकर अस्पताल के सुरक्षा गार्डों से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि आशीष अपने कुछ साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ...