मुरादाबाद, फरवरी 15 -- मंडल स्तरीय जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में डीएनबी पाठ्यक्रम की पढ़ाई सुचारू हो गई है। नीट में ऑल इंडिया कोटे के अंतर्गत चयनित डॉक्टर की अस्पताल में तैनाती हुई है। पूर्व में राज्य कोटे के अंतर्गत एक डॉक्टर की नियुक्ति हुई थी, लेकिन अपग्रेडेशन के बाद उसका स्थानांतरण हो जाने से डीएनबी की पढ़ाई का शुरू हुआ सिलसिला रुक गया था। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि नियुक्त हुआ डॉक्टर डीएनबी पीडियाट्रिक की पढ़ाई के दौरान मरीजों का उपचार भी करेगा मंडलीय जिला अस्पताल में डीएनबी पाठ्यक्रम के अंतर्गत दो सीटों का कोटा तय है। दूसरी सीट पर भी डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...