लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- मोतीपुर जिला अस्पताल में राउंड पर निकले सीएमएस ने दो संदिग्ध युवकों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों का चालान कर दिसा। हर रोज की तरह सोमवार को भी दोपहर लगभग एक बजे सीएमएस डॉ. राजकुमार कोली अस्पताल में निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने बताया कि जब वह राउंड के लिए अपने केबिन से निकल कर ओपीडी हाल में पहुंचे, तो अर्थो वार्ड के बाहर एक संदिग्ध युवक उन्हें अपनी ओर आता देखा और वहां से निकलने लगा। उससे पूछताछ की गई तो वह कुछ सही जवाब नहीं दे सका। वहीं अस्पताल की दूसरी मंजिल पर मेडिकल वार्ड में दूसरा संदिग्ध युवक टहल रहा था। वह वार्ड में वीडियो बनाने लगा। उससे पूछने पर वह कोई सही जवाब नहीं दे सका। दोनों युवकों को पकड़कर ओयल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जहां पूछताछ में अपना नाम इलियास पुत्र नसीमुल्ला...