नैनीताल, अगस्त 7 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में बीते सात माह में 272 सुरक्षित प्रसव कराए गए। जिसमें डॉक्टरों ने 187 प्रसव सामान्य जबकि 85 प्रसव सिजेरियन कराए हैं। अस्पताल में तीनों पदों पर गाइनोकोलॉजिस्ट की नियुक्ति के बाद प्रसव बढ़ रहे हैं। बीडी पांडे अस्पताल में नैनीताल, भवाली, भीमताल, खुर्पाताल व पंगोट आदि क्षेत्रों से गर्भवती महिलाएं उपचार और प्रसव कराने के लिए पहुंचती हैं। जिनके उपचार, देखरेख और प्रसव के लिए अस्पताल में तीन गाइनोकोलॉजिस्ट तैनात की गई हैं। जो गर्भवती महिलाओं की जांच, देखरेख और उपचार के साथ प्रसव कराती हैं। बीते सात माह में तीन गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. प्रेमा फकर्याल और डॉ. रुचि गुप्ता ने अस्पताल में 272 सुरक्षित प्रसव कराए हैं। गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. रुचि ने बताया कि बीते सात महिनों में 29 महिलाओं...