मऊ, मई 15 -- मऊ। मई माह के दूसरा सप्ताह में भीषण गर्मी जारी है। इस मौसम में अधिक ठंडे पानी का सेवन लोगों को सर्दी, जुकाम, हरारत का मरीज बना रहा है। एसी में रहने वाले लोग बाहर का तापमान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते वह भी बीमारी और बुखार की चपेट में हैं। वहीं धूप में बाहर निकलने पर भी दिक्कतें बढ़ रही हैं। सौ बेड वाले जिला अस्पताल में सामान्य दिनों हर रोज करीब चार से पांच सौ पीड़ित इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बीते सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ तेज धूप और लू से हर दिन लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सबसे अधिक लोग सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ उल्टी-दस्त और हरारत से पीड़ित हो रहे हैं। इस हालात में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या एक हजार के पास पहुंच जा रही है। बुधवार को 1029 मरीजों ने ने परामर्श लिया। इसमें अधिकतर लोग म...