शामली, मई 16 -- गुरूवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी व सीएमओ के अथक प्रयासों से प्रथम आपरेशन प्रसव हुआ। आपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल है। सीडीओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर जच्चा बच्चों के परिजनों को फल वितरित किये। गुरूवार को जिला संयुक्त चिकत्सालय में प्रथम आपरेशन प्रसव शहजादी पत्नी जाहिद निवासी कैराना का हुआ। यह प्रसव स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनरा मलिक, निश्चेतक डा. तिलक, सर्जन डा. नरेश सैनी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार की टीम द्वारा कराया गया। इसमें ओटी नर्सिंग अधिकारी प्रीति एवं मोनिका तथा ओटी सहायक अंकित का सहयोग रहा। महिला एवं शिशु दोनो स्वस्थ है। इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर मण्डल सहारनपुर डा. कुमुद रानी एवं उनकी टीम प्रसव के समय उत्साह वर्धन के लिये मोजूद रही। साथ ही उन...