संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वासथ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान आया कि जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ने के बजाय घटती जा रही है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमएस को सुधार करने की चेतावनी दी। इसके अलावा सीएचसी प्रभारियों को स्वयं योजनाओं की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले माह आयोजित होने वाले जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी आंकड़े दुरुस्त करने की चेतावनी दी। बैठक के दौरान डीपीएम विनीत श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि जिले में 68 उपकेंद्र किराए पर चलाए जा रहे हैं। प्राथ...