उन्नाव, अगस्त 12 -- उन्नाव,संवाददाता। तापमान का उतारचढ़ाव लोगों को बीमार कर रहा है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रविवार को ओपीडी बंद रहने के बाद सोमवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। सुबह से ही पर्चा काउंटर पर लोग लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन कराने का इंतजार करते रहे। इसदौरान 2246 मरीजों ने पर्चा बनवाया और ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया। इनमें करीब एक हजार मरीज वायरल फीवर और सर्दी-जुकाम से पीड़ित रहे। चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभित अग्निहोत्री ने बताया कि मौसम में आ रहे बदलाव के बीच कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। शरीर में पानी की कमी न होने दें, बुखार या जुकाम या खांसी होने पर डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह पर ही दवा लें। बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी दवा का सेवन करें।

हिंदी हिन्...