रामपुर, जुलाई 29 -- रामपुर। जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस बी व सी की जांच शुरू हो चुकी है। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने सोमवार को हेपेटाइटिस की आरएनए मशीन का उद्घाटन किया। इस मशीन के जरिये एक दिन में 24 लोगों की जांच हो सकेगी और 24 घंटे के अंदर ही उनको रिपोर्ट दे दी जाएगी। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में सीएमएस ने इस मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से मरीज की हेपेटाइटिस की जांच की जाएगी। रिपोर्ट में अगर व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी या सी आता है तो उसका इलाज जिला अस्पताल में शुरू कर दिया जाएगा। खास यह है कि इस मशीन में एक दिन में 24 सैंपल लगाए जा सकेंगे, यानी 24 मरीजों की जांच हो सकेगी। सैंपल लेने के 24 घंटे के भीतर मरीज को जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। हेपेटाइटिस का उपचार भी जिला अस्...