सहारनपुर, सितम्बर 19 -- जिला अस्पताल में गुरुवार को अल्ट्रासाउंड मशीन दुरुस्त होने के बाद जांच सेवा फिर से शुरू हो गई। मशीन के खराब रहने से तीन दिनों तक मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। रोजाना 60 से 70 मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन मशीन बंद होने के कारण कई लोग इधर-उधर भटकते रहे और निजी केंद्रों पर महंगी जांच कराने को मजबूर हो गए थे। गांव-देहात से आने वाले मरीजों को इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत हुई थी। अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने पर मरीजों और तीमारदारों ने राहत की सांस ली। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि तकनीकी खराबी की जानकारी मिलते ही संबंधित कंपनी को सूचना दी गई थी। कंपनी की टीम ने मशीन को दुरुस्त कर दिया है। जिला अस्पताल सीएमएस डॉ. सुधा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन की तकनीकी समस्या दूर कर दी गई है। अब ...