शामली, अप्रैल 9 -- जिला अस्पताल में करीब 20 दिनों से खांसी, दर्द शुगर, जुखाम निवारक बेसिक दवाईयों की किल्लत के चल रही है। वहीं, अब जिला अस्पताल में करीब 30 प्रकार की दवाईयों का स्टाक खत्म होने से मरीजों में हड़कंम मचा हुआ है। मरीजों को परेशानियों का सामना करने के जिस कारण मरीजों को बेसिक दवाईयां भी निजी मेडिकल स्टोर से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से 20 दिन पहले ही दवाई का बजट खत्म हो गया था। इस पर जिला अस्पताल ने शासन से 25 लाख रुपये दवांई पहले ही ले ली गई थी। ये दवाईयां भी इस सप्ताह खत्म होने के कगार पर है। जिससे जिला अस्पताल में दवाईयों का पूरा स्टाक खत्म होने की आशंका जाताई जा रही है। अब नए वित्तीय वर्ष का बजट स्वीकृत होने पर ही समस्या के समाधान की बात कहीं जा रही है। जिला अस्पताल में गत 20 दिनों से खांसी ...