शामली, जुलाई 29 -- मंगलवार को विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली में हेपेटाईटिस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारियों एवं लैब टैक्नीशियन व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। मंगलवार को विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर जिलेा अस्पताल के सभागार में हुई जागरूक कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. किशोर कुमार आहूजा व डा. लविश सिंह पैथोलॉजिस्ट द्वारा हेपेटाईटिस B, C, A, एवं E के कारणो, प्रसार, निदान एवं उपचार पर जनमानस को जागरूक करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। हेपेटाईटिस B, और C संक्रमित सुई, रक्त आधान (ट्रांसफ्यूजन) व असुरक्षित यौन संबंध के कारण होता है। हेपेटाईटिस A, और E दूषित खाने एवं पीने के पानी से फैलता है। हेपेटाईटिस A, और B का वैक...