आगरा, नवम्बर 18 -- जिले में लंबे समय से वायरल बुखार लोगों को अपनी ओर जकड़ रहा है। लोग वायरल बुखार के साथ साथ सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस रोग के अलावा डायरिया से परेशान हो रहे हैं। चिकित्सक उन्हें बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए 1112 मरीजों ने पर्चे बनवाए। जिले में मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मामले बढ़ गए हैं। लोगों को सांस रोग और डायरिया भी परेशान कर रहा है। इस स्थिति से बचने के लिए डॉक्टर मरीजों को गुनगुना पानी पीने, पौष्टिक भोजन करने और स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों ने 1112 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 170 बड़े, छोटे बच्चों में वायरल बुखार की पुष्टि हुई है। ...