मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- जिला अस्पताल में इन दिनों वायरल बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ओपीडी में भी प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज डायरिया और वायरल बुखार के पहुंच रहे हैं। इसके अलग अन्य परेशानियों को लेकर भी मरीजों की संख्या कम नहीं है। चिकित्सक गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार देने में जुट हैं। जिला अस्पताल में वायरल बुखार सहित डायरिया और गले में संक्रमण के रोगियों की भरमार है। बुखार की शुरुआत हलका नजला और खांसी से हो रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे गले में खराश के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ता है, जिसमें पूरा शरीर दर्द करने लगता है। चिकित्सक ऐसे लक्षण आने पर वायरल बुखार मानकर उपचार दे रहे हैं। पेट की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है, जिसमें डायरिया की शिकायत सर्वाधिक है। डायरिया के समस्या पानी और गलत खानपान से बढ़ रही है। ज...